एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हुए अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुंबई (nainilive.com) – अमिताभ बच्चन को फिर कोरोना हो गया है. एक्टर ने खुद ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की हैं. मुंबई में दिन ब दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपनी पोस्ट में अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि ‘ मैंने की हुई कोरोना टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. जो कोई मेरे इर्द-गिर्द थे और मेरे संपर्क में आ गए थे, वे कृपया अपना कोरोना टेस्ट कराए.’ रिपोर्ट्स की माने तो पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के मामलें में 25% बढ़ौतरी हुईं हैं. फिलहाल शहर में 12 हजार एक्टिव केसेस हैं.

फिलहाल अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस शूटिंग के मौके पर वो कइयों से मिलते हैं. कोरोना के मामले कम होने के बाद शूटिंग के लिए दी गई कोरोना गाइड लाइन भी अभी हटा दी गईं हैं. पिछले दो सालों से केबीसी की शूटिंग बिना ऑडियंस के साथ होती थी. लेकिन अब ये शूटिंग ऑडियंस के साथ शुरू हुईं हैं. ऐसे में आसानी से कोरोना का संपर्क हो सकता है. हालांकि अमिताभ बच्चन को किस तरह से कोरोना हुआ इस बारें में अब तक किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

पिछले साल 2021 के दौरान 11 जुलाई को कोरोना होने की वजह से अमिताभ बच्चन को मुम्बई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था. अमिताभ बच्चन के साथ साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या भी कोरोना के चपेट में आ गए थे. अमिताभ बच्चन के साथ साथ अभिषेक भी नानावटी अस्पताल में एडमिट हुए थे.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page