सीएम धामी की सादगी के हुए आमजन मुरीद , रुद्रप्रयाग में मॉर्निंग वाक पर निकले सीएम की जनता से संवाद की तस्वीर हुई सोशल मीडिया में वायरल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सीएम धामी की सादगी CM Dhami simplicity और आम जनता के साथ सीधे संवाद के हर कोई दीवाने हैं। लेकिन आज प्रातः उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। अपने रुद्रप्रयाग जनपद के प्रवास के दौरान प्रातकाल मॉर्निंग वाक पर निकले सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक रेस्टोरेंट पर आम जनता से संवाद करते हुए का फोटो ने उनकी सादगी का परिचय दिया है। तस्वीर में सीएम बिना किसी हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी के आराम से रेस्टोरेंट में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं।

इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद से ही फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया में उनके व्यवहार , सादगी को लेकर अनगिनत मैसेज पोस्ट किये गए हैं। कई ऐसे भी सन्देश लोगों ने पोस्ट की हैं , जो आम तौर पर उनके कड़े आलोचक रहे हैं। हालांकि सीएम धामी जहाँ भी प्रवास पर होते हैं , अमूमन प्रात कालीन मॉर्निंग वाक पर वह जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हैं , जो उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग बनता है। फिलहाल आज की सीएम धामी की यह पिक्चर आज पिक्चर ऑफ़ दी डे जरुर बन गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page