चिंता: मायानगरी के इस School में 22 बच्चे कोरोना Positive, जानें पिछले 24 घंटे का कोरोना Record
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना के मामलों में कमी आते ही राज्यों सरकारों द्वारा स्कूल खोलने की कवायद भी जारी है। धीरे-धीरे करके स्कूल खोले जा रहे है। इसी बीच मुबंई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मायानगरी के सेंट जोसफ स्कूल में 22 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर बच्चे 12 साल से कम उम्र के है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और महाराष्ट्र के अब तक चार राज्य ऐसे है। जहां कोरोना के मामले काफी संख्या में एक्टिव है। वही इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल है। जबकि इन राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस 10,000 से 1,00,000 के बीच हैं। देश में कुल एक्टिव केस का केरल में 51%, महाराष्ट्र में 16% और बाकी 3 राज्य (कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश) का 4%-5% योगदान है।
बता दे कि अगर पिछले 24 घंटों की बात करे तो देश में अब तक कोरोना के 46,164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत भी हुई है। जबकि 34,159 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.