आचार संहिता लगने से पहले हुई राज्य महिला आयोग अध्यक्ष और बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड शासन ने आचार संहिता लगने की घोषणा होने से कुछ घंटों पहले ही 2 महत्वपूर्ण पदों पर अध्यक्षों एवं सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग, देहरादून के पद पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल को नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड शासन के महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग, देहरादून के कार्यों के संचालन हेतु उत्तरांचल राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2005 के अधीन आयोग के अध्यक्ष पद पर श्रीमती कुसुम कण्डवाल पत्नी श्री शशि कण्डवाल, प्रगति विहार नियर तहसील चौक ऋषिकेश उत्तराखण्ड की तैनाती / नियुक्ति एतदद्वारा की जाती है।

वहीँ देहरादून शहर की जानी-मानी डॉक्टर डॉ गीता खन्ना को बाल सरंक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। देहरादून निवासी डॉ गीता खन्ना का डालनवाला में कृष्णा मेडिकल हॉस्पिटल है। गीता खन्ना बीजेपी के वरिष्ठ नेता विश्वास डावर की बहन भी है। अध्य्क्ष के तौर पर वे आज कार्यभार ग्रहण करेंगी। वहीँ बाल संरक्षण आयोग में छह सद्स्य भी बनाये गए हैं। जिनमे प्रमुखता से दीपक गुलाटी, रेखा रौतेला, सुमनराय, विनोद कपरवाण, धरम सिंह, अजय वर्मा को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने नकली नोट गिरोह के नेटवर्क को किया ध्वस्त, शिवम वर्मा से मिली लीड तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का किया खुलासा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page