नैनीताल जिला बार में अधिवक्ताओ ने दी जिला जज को विदाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिला जज राजेन्द्र कुमार जोशी के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को जिला जज के सम्मान में बार भवन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह के दौरान जिला जज ने नैनीताल में अपने कार्यकाल को याद करते हुवे कहा जिला जज के तौर पर उन्होंने अपने जीवन के बेहतरीन वर्ष यहां बिताये। बार ने अपने व्यवहार व कार्यशैली से हमेशा उनको सहयोग दिया। इस दौरान जिला जज भावुक नज़र आये।

यहां सभी अधिवक्ताओ ने उनकी कार्यशैली की तारीफ करी। बार के अध्य्क्ष नीरज साह ने कहा कि जिला जज हमेशा एक संरक्षक के रूप में रहे जिन्होंने हमेशा ही बार व अधिवक्ताओ को सहयोग किया। सचिव दीपक रूबाली ने कहा कि उनके सरल व्यवहार व कार्यकाल को अधिवक्ता हमेशा याद रखेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल ने कहा कार्यकाल के दौरान जिला जज ने हमेशा बार व बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर रखा ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस दौरन बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिला जज को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया । कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी सहित उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा , उमेश कांडपाल, शिवांशु जोशी , गंगा सिंह बोरा, मनीष कांडपाल , मनीष मोहन जोशी, राजेन्द्र कुमार पाठक, अरुण बिष्ट ,डी केे मुनगली, डी जी सी सुशील कुमार शर्मा, पंकज बिष्ट, ए डी जी सी राम सिंह रौतेला, पूजा साह , हेमा शर्मा ,नीरज , निर्मल , अखिल कुमार साह, ज्योति, मनोहर सिंह मेर , मान सिंह बिष्ट, फैजल साह, गोपाल सिंह कपकोटी, गिरीश चंद्र खोलिया, पुलक अग्रवाल , बलवंत सिंह थलाल , राजीव साह , भरत भट्ट , भुवन जोशी, पंकज चौहान नवीन चंद्र जोशी सुंदर सिंह मेहरा पंकज कुमार सोहन तिवारी अनिल बिष्ट भगवत प्रसाद अनिल हर्नवाल राजेन्द्र भैसोड़ा दयाकिशन पोखरिया आयुष अग्रवाल सुभाष जोशी कमल चिलवाल मो अनीस शंकर सिंह शरीक अली चौहान नीलेश भट्ट प्रमोद तिवारी अंशुल ह्यांकी चंद्रशेखर बहुगुणा रवि कुमार सुनील कुमार मो खुर्शीद संतोष आगरी प्रमोद कुमार निखिल बिष्ट कमला अधिकारी गौतम स्वाति बोरा जया आर्य आरती वैद्य हेमा बहुगुणा गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page