जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल नोडल अधिकारी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों मतदान के दिन दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों (80वर्ष) को घर से मतदान स्थल तक निशुल्क लाने व मतदान के उपरान्त घर छोड़ने हेतु वाहन सुविधा, मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर उपलब्ध कराने, हेल्पलाईन नम्बर, रैम्प, मैग्नीफायर सक्षम ऐप की जानकारी दी। साथ ही स्वीप की टीम द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के संबंध में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

शिविर में लगभग 30 दिव्यांगजन उपस्थित रहे। शिविर में मौके पर कई दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु आवेदन किया गया।


शिविर में उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।
शिविर में सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या, स्वीप नैनीताल डाॅ. प्रदीप उपाध्याय एवं राकेश, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र राजेश, कविता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page