बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में दिव्यांगजनों को सहायता, ज़िला समाज कल्याण विभाग का जागरूकता अभियान जारी

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- पूर्व में बैलपड़ाव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा यह निर्देश दिए गए थे कि बहुत से दिव्यांगजन समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, परंतु जानकारी के अभाव में वे इससे वंचित रह जाते हैं। उन्होंने इस दिशा में नए प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया था। इसी क्रम में, जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल ने भी बताया कि विभाग समाज कल्याण की योजनाओं के लिए एक नए सिरे से जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी में है।

पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज, कुंवरपुर हल्द्वानी में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को 12 सहायक उपकरण वितरित किए गए तथा 100 से अधिक लोगों को समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में निकलेगी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, सीएम धामी के आगमन को लेकर प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा

शिविर के दौरान एक स्थिति सामने आई, जहां एक मानसिक रूप से दिव्यांग बच्ची किसी कारणवश व्हीलचेयर वितरण से वंचित रह गई। जब इस संबंध में जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम को दी गई, तो उन्होंने DDRC के गोविंद मेहरा व अन्य टीम सदस्यों के साथ बच्ची के घर जाकर परिवार से बातचीत की, आवश्यक पत्राचार की जांच की और आवश्यक जानकारी लेने के बाद व्हीलचेयर वहीं प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी वर्षा ऋतु की तैयारियों के अंतर्गत जिला प्रशासन की टीम ने किया रकसिया नाले का निरीक्षण

विश्वनाथ गौतम ने आगे बताया कि ऐसे दिव्यांगजन या अन्य कोई भी पात्र लाभार्थी, जो सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, उनके लिए पूरे नैनीताल जिले में एक विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है, ताकि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का अधिकतम लाभ जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page