विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी ड्रग ट्रैफ़िकिंग फ़ोर्स (एडीटीएफ) नैनीताल पुलिस एवं ज़िला बाल संरक्षण इकाई महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत 55 बच्चों एवं युवकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रक्त, आयरन एवं हीमोग्लोबिन जाँच की गई तथा जिन लोग को आयरन की कमी पाई गई उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आयरन टैबलेट्स भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया गया तथा सभी को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया। उनके द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्हित करके फ़ॉलो अप करने के निर्देश दिए जिन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है साथ ही उनके द्वारा वहाँ उपस्थित युवकों को हुनर एवं विकास सीखने हेतु जागरूक किया गया ताकि नशे से हटकर उनका मन काम करने में लगे। अन्य विभागों से ऐसे सभी युवकों एवं बालकों के पुनर्वास हेतु हर सम्भव प्रयास करने की अपील की गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित सीडीपीओ श्रीमती रेनु मरतोलिया द्वारा बच्चों को पोषण माह के अंतर्गत उचित एवं पौष्टिक आहार के सम्बंध में जानकारियां दी गई। श्रम अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल द्वारा सभी को बाल श्रम एवं श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं के सम्बंध में जानकारियां दी। डाक्टर युवराज पंत मनोचिकित्सक द्वारा सभी को परामर्श प्रदान किया गया तथा उन्हें नशे के बुरे प्रभाव के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा नशे के उपचार के सम्बंध में जानकारी दी गई। निवार्ण नशा मुक्ति केंद्र द्वारा भी नशे की लत को छुड़ाने के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा सभी को नशे के बुरे परिणाम के सम्बंध में शॉर्ट फ़िल्म के माध्यम से जानकारी दीं गई तथा सभी बच्चों से स्कूल जाकर अपनी शिक्षा पूर्ण करने हेतु जागरूक किया। शिक्षा विभाग से एल एम पांडेय द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया । रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा सभी बच्चों को चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद, मनोज पांडेय, दिलशाद, सुनील कुमार, अजय शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर , विनोद टमटा, सुरेन्द्र प्रसाद, पूरण पांडेय , रविंद्र रौतेला के साथ ही बच्चे और महिलायें उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.