राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में बी०कॉम० आनर्स की छात्रा निकिता खाती ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा “क्या मौलिक कर्तव्य भी मौलिक अधिकारों की भाँति कानूनी रुप से बाध्यकारी होने चाहिए” विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में दिए गये विषय के पक्ष में डीएसबी परिसर नैनीताल, में बी०कॉम० आनर्स की छात्रा निकिता खाती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विषय के विपक्ष में आईपीएसडीआर की छात्रा मेहक जाफरी ने सात्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने चोरी का माल किया बरामद, तीन शातिर चोर दबोचे
राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नोटियाल मौजूद रही। वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रो महावीर सिंह नेगी, विभागाध्यक्ष भूगोल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर राखी पंचोला, सामाजिक सरोकारों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार महिपाल सिंह नेगी तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ आशुतोष गुप्ता मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 47 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिन्हें उनके विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों ने चुना था।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में काश्तकारों की अनदेखी पर लाल हुए कांग्रेसी
प्रतिभागी एवं विजयी छात्राओ को शुभकामनाएं देते हुए कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो एन के जोशी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ ही उनके आत्मविश्वास को भी बढाते हैं जिससे वे भविष्य के लिए तैयार हो सके।
यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज कोरोना के 4 पॉजिटिव
प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग प्रो अतुल जोशी, प्रो एनएस बिष्ट, प्रो बीडी कविदयाल, प्रो एलएस बिष्ट, डा विजय कुमार, डा प्रदीप जोशी, डा सारिका जोशी, के के पाण्डेय्, मनोज पाण्डेय् द्वारा बधाई दी गई।
यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुख़र्जी का 84 वर्ष की आयु में निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.