बाबा साहेब अम्बेडकर का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का श्रोत- एडवोकेट प्रदीप लोहनी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड हल्द्वानी में अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम सामाजिक समरसता के रूप में मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी ने भारतरत्न बाबा साहेब अम्बेडकर ज़ी के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर एक महापुरुष थे जिनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का श्रोत है। वह एक आदर्श महामानव थे। उनके द्वारा निर्मित संविधान ने समाज मे प्रत्येक नागरिक को जाती, वर्ण व लिंग का भेद किये बिना बराबरी का अधिकार दिया। वह समाजिक समरसता के पक्षधर रहे। उनके जयन्ती पर हम सबको सामाजिक समरसता का संकल्प लेना चाहिए।

Ad

कार्यक्रम को डा0 नवीन चन्द्र जोशी, प्राचार्य श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी तथा चंद्रशेखर थुवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन हल्द्वानी की उपाध्यक्ष एडवोकेट रजनी पाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खीमानंद बृजवासी, राकेश पंत, अनुराग जोशी, दीपक तिवारी, राकेश पाण्डेय, रचित पंत, मयंक तिवारी, योगेश पाण्डेय, कमलेश सुयाल, पान सिंह बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page