भीमताल नगर पंचायत अंतर्गत की खराब-जर्जर सड़कें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर तत्काल ठीक की जाए-

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com )- नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने नगर प्रशासन से भीमताल नगर पंचायत अंतर्गत की खराब सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर ठीक से रख-रखाव रखने कि मांग की। भीमताल नगर पंचायत के वार्डों के अंतर्गत कई मार्ग बजट के अभाव में खुरदरे, जर्जर हालात में बिखरे पड़े है। जिन सड़कों, मार्गों के उचित रख-रखाव के अभाव में यहाँ की आम जनता, बुजुर्गों एवं बच्चों को रोज कई दिक्कतों से जुझना पड़ता है।

कई बार स्थानीय लोग नगर की साइड लिंक सड़कों, वार्डो के सार्वजनिक मार्गों को ठीक करने की मांग करते देखे जाते हैं किन्तु उनकी इस पीड़ा से विभाग अभी तक मुंह मोड़ते ही दिखा है। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि अभी हाल में नैनीताल जिलाधिकारी की मुहिम पर हल्द्वानी नगर निगम एवं नैनीताल पालिका की कई सड़के निकाय से लोक निर्माण विभाग को उनके उचित रखरखाव हेतु हस्तांतरित हुई है। इसी मुहिम के तहत भीमताल नगर पंचायत अंतर्गत 9 वार्डो में बेकार जर्जर पड़ी सड़कों का ठीक से सर्वे कर उन्हें भी इससे जोड़ा जाए जिसकी मांग नगर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत विजय बिष्ट से की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होंने वार्ड 1 मल्लिताल गोरखपुर से विनायक सड़क, वार्ड 3,4 पांडे गाँव से शाह खोला होते हुए थपलिया मेहरा गाँव सड़क, मल्लिताल बाजार से ब्लाक राज गुरु चौराहे सड़क, वार्ड 6 टीआरसी मार्ग सुधार एवं निर्माण और अन्य 9 वार्डो में जो-जो मार्ग इस योजना के मानकों के अधिक आते हैं उन्हें निकाय से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर विभाग एवं जिला प्रशासन की मदत से उनमें निर्माण कार्य किया जाए, जिस पर अधिशासी अधिकारी बिष्ट द्वारा शीघ्र लोक निर्माण विभाग एवं जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सभी मार्गों को ठीक करने की बात कही गयी l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page