वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर बार ने जताया शोक , न्यायिक कार्यो से विरत रहे अधिवक्ता

Share this! (ख़बर साझा करें)

शिवांशु जोशी , नैनीताल ( nainilive.com )- जिला बार के वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश साह का सोमवार रात निधन हो गया। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। नैनीताल के मल्लीताल अमरालय निवासी 63 वर्षीय योगेश साह बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में शामिल थे। वह वर्ष 2004 से जिला न्यायालय में वकालत कर रहे थे। उनकी पत्नी प्रीती साह भी वर्ष 1988 से जिला न्यायालय में वकालत कर रही है। साह अपने पीछे पत्नी एक पुत्र व पुत्री छोड़ गये है। उनके निधन पर मंगलवार को जिला न्यायलय के अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहे।

योगेश साह के निधन पर जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह, सचिव दीपक रूवाली, जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता बीसी पाल, डीके मुनगली, भुवन मेलकानी, राजेन्द्र पाठक, संजय सुयाल, तरुण चंद्रा, उमेश कांडपाल, मनीष कांडपाल, हेमा शर्मा, किरन आर्य, मेघा उप्रेती, स्वाति परिहार, प्रदीप परगाई, राजू परगाई, रवि आर्य, ज्योति प्रकाश, ओमकार गोस्वामी, अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, कैलाश जोशी, हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, संजय कुमार ‘संजू’, अखिलेश साह, दीपक तिवारी, पंकज कुलौरा, बीके सांगुड़ी, राजेश चंदोला, सुनील पंत, जीएस पंत, पूरन चन्द्र जोशी, संजय त्रिपाठी, राकेश सुयाल, ललित जोशी, प्रमोद बहुगुणा, पंकज कुमार, घनश्याम पंत, भानु प्रताप मौनी, सुभाष जोशी, प्रमोद कुमार, शिवांशु जोशी, शारिक अली खान, ललित रावत, दीपक तिवाड़ी, दीपक दानू , शंकर चौहान, दयाकिशन पोखरिया, शरत साह, नवीन चंद, रोहित साह, भरत मेहरा, मो. दानिश, समीर खान, प्रमोद तिवारी, नीरज कुमार, मो. खुर्शीद, प्रमोद कुमार, अनुराग बिसारिया आदि ने शोक व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page