नाई ने की कटिंग और शेविंग, 6 लोगों को हो गया कोरोना-पूरा गांव सील
भोपाल ( nainilive.com)- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गांव बडग़ांव में छह लोगों के कोरोना संक्रमण की चपेट में होने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैलाया है. दरअसल, खरगोन के बडग़ांव में एक नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी. एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा. इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक युवक इंदौर से गांव आया था. उसने एक नाई के यहां दाढ़ी बनवाई थी. जबकि इस युवक के पहले से ही सैंपल जांच के लिए गए हुए थे. जिसकी बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसका इलाज भी हुआ और वह ठीक होकर घर भी पहुंच गया था.
वहीं, जिन लोगों ने भी नाई के यहां पहुंचकर दाढ़ी-कटिंग बनवाई थी, जो इसके संपर्क में आए थे, उनमें से भी पांच अप्रैल को 26 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जो जांच के लिए भेजे गए थे. उसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आई थी जबकि 9 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार की रात आई. रिपोर्ट में छह लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है कि खरगोन जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो गई. जिले में दो दिन में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो अलग-अलग आई रिपोर्ट में गुरुवार को 9 पॉजिटिव केस पाए गए, इनमें से छह एक ही गांव के निकले.
डॉक्टर वर्मा ने बताया कि गांव में सर्वे के लिए एक टीम को भेजा गया है. वहीं मरीजों के 34 परिजनों को होम क्वारंटीन (एकांतवास) किया गया है. इसके अलावा पंचायत गांव को सैनिटाइज कर रही है. गांव को सील कर दिया गया है.
क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. नायब तहसीलदार ने बताया कि गोगावां में जिस परिवार की 70 साल की महिला की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी अब उसी परिवार की तीन साल की बच्ची वायरस की चपेट में मिली है. उसे होम क्वारंटीन करके इलाज किया जा रहा है. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट आना शेष है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.