वृंदावन ताइक्वांडो क्लब में हुआ बेल्ट सेरेमनी का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- वृंदावन ताइक्वांडो क्लब में 7 सितम्बर को बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को उनके समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष श्रीमती राखी साह, उपाध्यक्ष श्रीमती कृपा कुरुविला, सचिव ज्योति दुर्गापाल, क्लब संरक्षक एडवोकेट अनिल कुमार जोशी, वरिष्ठ पत्रकार श्री अंचल पंत और अतिथि श्रीमती सूरपरिया, श्री आलोक साह और प्रोफेसर प्रियंका रुवाली भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शिवांक भंडारी, तेजस बिष्ट, दीपक सिजवाली, महादेव साह, मनीषा आर्या, दृषाना दीवान, और भव्या को येलो बेल्ट से सम्मानित किया गया। ग्रीन बेल्ट के लिए सिद्धार्थ रुवाली, संस्कृति पवार, राधिका पांडे, और हर्षित जोशी को प्रमोट किया गया, जबकि ग्रीन 1स्ट बेल्ट के लिए अनुष्का साह को सम्मानित किया गया। ब्लू 1स्ट बेल्ट के लिए वैभव जोशी और मृदुल सिंह को सम्मानित किया गया, वहीं रेड 1स्ट बेल्ट के लिए पृथ्वी राज नेगी को प्रमोशन दिया गया। यह बेल्ट प्रमोशन खिलाड़ियों के बेल्ट टेस्ट और उनकी दैनिक अभ्यास की प्रतिबद्धता के आधार पर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

कार्यक्रम की शुरुआत में, श्रीमती राखी साह ने खिलाड़ियों के समर्पण की सराहना की और उन्हें खेल के प्रति निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। क्लब के सभी अधिकारियों ने क्लब के वरिष्ठ कोच किरण, कोच सोनिया पांडे, और पूमसे कोच गीतांजलि को भी बधाई दी, जिनकी मेहनत और प्रयासों ने खिलाड़ियों को आज इस मुकाम तक पहुँचाया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

यह समारोह खिलाड़ियों और उनके परिवारों के महत्वपूर्ण दिन था, जिसमें खिलाड़ियों के ताइक्वांडो के प्रति उनके समर्पण को सराहा गया और उन्हे प्रोत्साहित किया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page