आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ओखलकांडा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 587 लोगों को मिला लाभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

ओखलकांडा ( nainilive.com )- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में ब्लाक कार्यालय ओखलकांडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।ं ब्लाक प्रमुख कमलेश कैडा एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनुपमा हृयांकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।


अपने सम्बोधन मे ब्लाक प्रमुख कैडा ने कहा कि सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मेला के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में निवास करने वाले लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि लोगों को निःशुल्क व अच्छा इलाज कराने के उददेश्य से सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डों मे इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

Ad


शिविर में चिकित्सा विभाग के साथ ही दन्त विभाग, प्रसूती, महिला कल्याण, महिला बाल विकास, ईएनटी, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राष्टीय किशोर कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, एड्स, आयुर्वेदिक यूनानी, ई-संजीवनी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों की जांच की गई तथा दवाईयां वितरित की गई। शिविर मंे कोविड 19 का टीकाकरण भी किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं स्कूल बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कियेे गये। शिविर मे विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।


स्वास्थ्य मेले में 587 लोगों का पंजीकरण कराया गया व 151 लोगों की ओपीडी कराई गई, 07 वृद्वापेंशन, 71 लाभार्थियों को होम्योपैथी दवायें वितरित,61 लोगों के परिवारों की सम्पलिंग की गई,02 आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 20 बच्चों का टीकाकरण किया गया,21 लोगों को कोविड 19 वैक्सीनेशन किया गया,15 लोगों को सामान्य वैक्सीनेशन किया, 15 लोगों की पैथोलाॅजी जांच की गई तथा 12 बच्चो की आंखों की जांच एवं निशुल्क चश्में वितरित किये गये। शिविर में उपजिलाधिकारी योेगेश मेहरा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिह साथ ही क्षेत्रीय जनता महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page