बेतालघाट में कोरंटाइन सेंटर में बच्ची की सांप के काटने से हुई मौत पर हुई बड़ी कार्यवाही, 3 सरकारी कर्मचारियों पर हुआ मुकदमा दर्ज

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – बेतालघाट के तल्लीसेठी कोरंटाइन सेन्टर मैं साँप के काटने से बालिका की मौत के मामले में नैनीताल जिले में तुरंत बड़ी कार्यवाही हुई है. इस मांमले में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और लापरवाही से कार्य करते हुए मृत्यु होने की धाराओं के अंतर्गत 3 सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

यहाँ बता दें की दिल्ली से आये आनंनदसिह की पुत्री की साँप के काटने से मृत्यु हो गयी है। 6 दिन पूर्व तल्लीसेठी के रहने वाले आनंन्दसिह अपने परिवार के साथ गाँव आ गये थे जहां पर ठहरने के लिए गाँव से एक कि मी दूरी पर स्थित प्रा० पा० तल्लीसेठी में रहने की व्यवस्था की गयी थी. सुबह क़रीब पाँच बजे के आसपास बताया गया कि बच्ची को साँप ने काट दिया ।घरेलू झाड़ फूंक के चक्कर में काफी समय लगा । इधर खबर मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहखण्डकार्यवाह दीप रिखाडी ने एम्बुलेंस भिजवाकर बच्ची को अस्पताल पहुचवाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्ची को सर्प दंश के इन्जेक्शन लगाये गये किन्तु देरी के कारण बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष बेतालघाट हरेन्द्र सिंह नेगी ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

मृतक बालिका के ताऊ ने दर्ज कराया मुकदमा –

मृत बालिका के ताऊ खीम सिंह द्वारा तल्ली सेठी के राजस्व उप निरीक्षक राजपाल सिंह के विरुद्ध एवं बेतालघाट के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ निषाद द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उमेश जोशी और राजकीय अन्तर कॉलेज तल्ली सेठी के सहायक अध्यापक करन सिंह के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने और लापरवाही से कार्य करते हुए मृत्यु होने जैसे धाराओं के अंतर्गत धारा 188 , 269 , 270 , 304 A, ता हि 56 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत नायब तहसीलदार बेतालघाट द्वारा एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया गया। बालिका के ताऊ खीम सिंह द्वारा बताया गया की उनके द्वारा इस परिवार को क्वारंटीन किये जाते वक़्त भी इन सभी कर्मचारियों को अवगत कराया गया था , की उक्त क्वारंटीन सेंटर के आस पास काफी मात्रा में झाड़ियाँ और घास इत्यादि हैं, जिससे वहां पर सांप इत्यादि का खतरा है, लेकिन इन लोगों के द्वारा उनकी बात को अनसुना किया गया , और इस परिवार को वहां पर रहने को मजबूर किया।

राजस्व उपनिरीक्षक को घटना के बारे में पता ही नहीं था

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

वहीँ कोश्या कुतोली की उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा गया है, की पूर्व में भी राजस्व उप निरीक्षक राजपाल सिंह द्वारा अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरती गयी और क्षेत्र में घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी भी नहीं थी. यहाँ तक की बालिका के शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए नैनीताल भेजे जाने के समय भी वह वहां पर उपस्थित नहीं थे. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण राजपाल सिंह राजस्व उपनिरीक्षक तल्ली सेती के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने की संस्तुति जिलाधिकारी नैनीताल से की है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page