भीमताल : 1.99 करोड़ की राशि से अब होगी ब्रिटिश कालीन निर्मित डैम की सुरक्षा
143 साल पूरे कर चुके भीमताल डैम को था मरमत का इंतजार
भीमताल ( nainilive.com )- नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने डैम की सुरक्षा को लेकर अब तक पिछले 7 सालों से किये है अथक प्रयास जिसके परिणामस्वरूप डैम के 9 गेट व लैब का होगा निर्माण, मशीने पहुंची भीमताल। ब्रिटिश कालीन निर्मित डैम अपनी आयु से 43 साल अधिक पार कर चुके के मरमत आदि के लिए यहाँ मशीनें, निर्माण सामग्री पहुँच चुकी है। शासन से स्वीकृत 1.99 करोड़ से डैम में पड़ी दरारे, नौ गेट लगाने, लैब आदि का निर्माण किया जाएगा। ब्रिटिश काल 1880 में भीमताल में विक्टोरिया नाम से डैम का निर्माण किया गया था जिस पर कई दरारे आ चुकी थी और उनसे जल स्राव होता रहता था, जिससे पर्यटन भीमताल झील, डैम और उसके आस-पास के क्षेत्र को बड़ा खतरा बना हुआ था।
नगर के चिंतित सामाजिक कार्यकर्ता पूरन ब्रजवासी पिछले 7 सालों से सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक डैम की सुरक्षा को लेकर मांग पहुंचा चुके हैं। दो बार क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा को लेकर डैम का बारीकी से निरीक्षण करा चुके हैं। उनकी मांग पर विधायक ने विधानसभा में डैम को लेकर प्रश्न भी लगाए और सिंचाई मंत्री, पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री आदि से कई बार पत्राचार एवं डैम को लेकर मांग भी की। वर्ष 2018 में बृजवासी द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे पत्र को पीएमओ ने संज्ञान लिया और उत्तराखंड मुख्य सचिव को डैम सुरक्षा, निर्माण आदि को लेकर निर्देश दिए गए l साथ ही दुबारा 2021 में उनके द्वारा पीएमओ को मांग भेजने पर भाभा अनुसंधान केंद्र, डैम सेफ्टी टीम रुड़की से समन्वयन एवं केंद्रीय डैम पैनल गठित टीम से डैम की जांच करवाने का जवाब मिला साथ ही डैम का दौरा हुआ l
इसके अलावा ब्रजवासी ने मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, कुमाऊँ आयुक्त, विधायक, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री आदि से कई बार पत्राचार, ईमेल, ट्वीट, ज्ञापन पेश कर माँग रखी। अभी हाल में 6 माह पूर्व पहाड़ में भूकंप की बन रही स्थिति को देखते पूरन ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी से डैम की जर्जर हालात की बारीकी को लेकर एवं पूर्व के डैम सुरक्षा को लेकर कराए निर्देश सुधा प्रतिलिपियों सहित मुख्य सचिव को पत्र भिजवाया था जिसके बाद मुद्दे को बल मिला l सिंचाई विभाग के एसडीओ दिनेश सिंह रावत ने बताया कि डैम की मरमत को यहां मशीनें पहुंच चुकी है, बताया कि पहले डैम का सर्वेक्षण किया जाएगा उसके बाद डैम की दरारों का ईलाज होगा, शासन से स्वीकृत 1 करोड़ 99 लाख रुपये से डैम के 9 नए गेट, इंस्ट्रूमेंट और लैब का निर्माण किया जाएगा l सामाजिक कार्यकर्ता पूरन ब्रजवासी ने सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, विधायक राम सिंह कैड़ा, मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया है l
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.