Bhimtal : कब्रिस्तान मार्ग निर्माण हेतु नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के प्रयास ला रहे हैं रंग
भीमताल ( nainilive.com)- कब्रिस्तान मार्ग निर्माण हेतु नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी के प्रयास रंग ला रहे हैं जिस पर विभाग ने मौका मुआयना नाप-जोख कर स्टीमेट तैयार करने की कार्यवाही की, जल्द ही पूरे मार्ग का निर्माण होगा । भीमताल मुस्लिम समुदाय से जुड़ी प्रमुख माँग तल्लीताल कब्रिस्तान मार्ग की दयनीय जर्जर हालत पर पिछले 5 सालों से लोग परेशान थे, जबकि ये रास्ता कब्रिस्तान के साथ-साथ ब्लाक भीमताल के ग्रामीण अंचलों को भी जोड़ता है । रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे एवं ऊबड़-खाबड़ होने से मुस्लिम समुदाय के लोगों को मय्यत की चारपाई ले जाने में गिरने का खतरा बना रहता था।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कई बार नगर प्रशासन, जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से मांग की किन्तु किसी ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया । उसके बाद उन्होंने अपनी परेशानी से नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी को बताया जिसके बाद ब्रजवासी ने साल भर पूर्व निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तराखंड सचिव एवं उपनिदेशक से मार्ग निर्माण कार्यवाही के प्रस्ताव तैयार करने को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नैनीताल को निर्देश जारी करवाएं थे। उसके बाद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी दीपांकर घिल्डीयाल ने उक्त रास्ते हेतु स्टीमेट तैयार करने के लिए परियोजना प्रबंधक उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम हल्द्वानी को पत्र जारी किया, जिस पर आज परियोजना प्रबंधक जे.ई. शिवराज सिंह ने मौका मुआयना कर पूरे कब्रिस्तान सी.सी मार्ग, साइड सेफ्टी दीवार आदि की नपाई एवं स्टीमेट तैयार करने कि कार्यवाही की, और विश्वास दिलाया जल्द ही कागजी कार्यवाही पूर्ण कर बजट स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जाएगा ।
मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी , कब्रिस्तान कमेटी अध्यक्ष दानिश खान, उपाध्यक्ष अकरम खान, नावेद उल्ला, सदाब उल्ला, रहीश अहमद, खलील अहमद आदि थे l
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.