भीमताल : युवती के साथ झील में कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भीमताल झील में मंगलवार को युवती के साथ झील में कूदे तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई। भीमताल के थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बोटिंग के दौरान एक युवती और एक व्यक्ति झील में कूद गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सीएचसी से हल्द्वानी रेफर किया गया जहां व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और युवती को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान दीपक कुमार गौतम (36) पुत्र अतीश चंद्र गौतम निवासी सरना पदमपुरी धारी और 22 वर्षीय युवती जिला अल्मोड़ा निवासी है। युवती ने पूछताछ में बताया कि दीपक उसका पति है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस नाव से दोनों कूदे उसमें शराब की बोतल और काजू का पैकेट मिला है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

इधर, सरना गांव के समाजसेवी प्रकाश चंद्र ने बताया कि दीपक कुमार की पत्नी का नाम कल्पना है और वह अपने मायके खटीमा में तीन बच्चों के साथ गई है। कहा कि जिस महिला ने दीपक की पत्नी होने की बात कही है वह गलत है। दीपक रोडवेज में संविदा पर बस चालक था जो भवाली डिपो की बस चलाता था। दीपक दोपहर एक बजे तक गांव में ही था। युवती के परिजनों ने भी दीपक को उसका पति होने से मना किया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page