भीमताल ‘सीवर प्लांट’ का हो उच्च कोटिय नवीनीकरण:पूरन बृजवासी

भीमताल 'सीवर प्लांट' का हो उच्च कोटिय नवीनीकरण:पूरन बृजवासी

भीमताल 'सीवर प्लांट' का हो उच्च कोटिय नवीनीकरण:पूरन बृजवासी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- समाजसेवी पूरन बृजवासी ने कहा है कि नगर की स्वच्छता सुव्यवस्थित रखने के लिए आधुनिक प्रणाली के आधार पर धरातल में सीवर का स्टेक्चर तैयार किया जाये। भीमताल नगर में शहर के सीवर का फिल्टर प्लांट भीमताल झील से जाने वाले सिंचाई नाले के समीप घटीगाड़ पर बना है जो भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को फिल्टर करने का कार्य करता है। प्लांट ओल्ड प्रोसेस का होने के कारण भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को ठीक से फिल्टर सफ्लाई नहीं कर पा रहा है।

यह भी पढ़ें : रैपीड एंटीजन में चार लोग कोरोना संक्रमित

भीमताल शहर में कई जगह आए दिन सीवर ओवर फ्लू की घटना होते रहती है जिससे शहर, भीमताल झील को इस सीवर गन्दगी से संक्रमित होना पड़ता है, लगभग पिछले कई सालों से भीमताल नगर वासी राज्य सरकार एवं उच्च कोटिय प्रशासनिक अधिकारियों से भीमताल सीवर प्लांट के उच्च कोटिय नवीनीकरण एवं भीमताल नगर के सभी वार्डो में सुव्यवस्थित सीवर लाइन स्टेक्चर तैयार कर भीमताल की व्यवस्था सुधारने की माँग कर रहे हैं लेकिन नगर वासियों की प्रमुख समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के प्रचार अभियान को गति देने के लिए मल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक

यह भी पढ़ें : नैनी झील में नौकाओं का संचालन हुआ शुरू, पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने किया शुभारंभ

आज स्थिति ये है कि सीवर प्लांट से घटीगाड़ गधेरे में गन्दगी जा रही है जो आगे जाकर स्थानीय लोगों के खेतों में जा रही है जिससे ढूँगसिल, बिलासपुर, खेरोला एवं आस-पास के किसान काफी परेशान हैं, लोगों ने कई बार विभाग को अपने खेतो में सिंचाई के पानी में सीवर आने की बात कही लेकिन विभाग रोकथाम करने की बात कहता है परंतु रोकथाम हो नहीं पाती है, ऎसा ही हाल भीमताल शहर में कई जगह सीवर लाइन ओवर फ्लू होने से भी होता रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव प्रचार में मिल रहा अपार जन समर्थन

यह भी पढ़ें : सौर मंडल का दूसरा सूर्य ( देवगुरू) दूसरा सबसे बड़ा खूबसूरत ग्रह शनि और चाँद का मिलन और एक रात का रोमांचक सफर

लोगों की परेशानी को देखते हुए भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने पूर्व में मुख्यमंत्री सचिव/कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला जी को भीमताल सीवर प्लांट एवं शहर की सीवर ओवर फ्लू संबंधी समस्या से प्रमुखता से अवगत कराया था साथ ही निराकरण की माँग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन

यह भी पढ़ें : राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे के डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

जिस पर रौतेला ने विभाग को शीघ्र सीवर संबंधित समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया था उसके बाद काफी हद तक विभाग ने भीमताल नगर की सीवर लाईनों की लीकेज संबंधी समस्या पर कार्य किया लेकिन सीवर प्लांट ओल्ड प्रोसेसिंग का होने के कारण समस्या आज भी बनी हुई है।बृजवासी से पुनः शासन-प्रशासन से भीमताल शहर के सीवर संबंधित समस्याओं का शीघ्र उच्च स्तरीय निराकरण करने की माँग की है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page