स्ट्रीट लाइट को लेकर मुख्यमंत्री समाधान पोर्टेल पर की गई शिक़ायत

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- नगर पंचायत में जुड़े वॉर्ड 3 व वॉर्ड 4 की मुख्य पर्यटन सड़क पर घना अंधेरा छाए रहने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी को जब कही से भी लाईट न लगने की निराशा हाथ लगी तो उन्होंने बीते वर्ष इस माँग को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टेल पर दर्ज किया था।

मांग के अनुसार नौकुचियाताल सड़क की मुख्य समस्या रोड पर अंधेरे छाए रहने व इस अंधेरे से पैदल स्थानीय लोगों, ट्यूशन के बच्चों, फौज की तैयारी कर रहे युवाओं और आस-पास के होटल में ठहरे पर्यटकों को मॉर्निंग एवं ईवनिंग वॉक पर अंधेरे में तेंदुए के खतरे की जन समस्‍या और लोगों में अंधेरे के खौफ की बात कही गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  महाकवि कालीदास रचित अभिज्ञान शकुंतलम का हुआ प्रस्तुतिकरण

जिसके उपरांत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टेल पर एल 1 अधिकारी से लेकर एल 4 शासन लेवल तक माँग पहुंचने पर शहरी विभाग सचिव द्वारा उनकी माँग को प्रमुखत्ता से लिया गया एवं उस पर धन की स्वीकृति दे दी गयी लेकिन इस वर्ष फरवरी माह तक लाइट न लगने पर समाज सेवी पूरन बृजवासी द्वारा पुनः भीमताल नगर प्रशासन से इसी माँग को दुबारा पत्र देकर शीघ्र नौकुचियाताल रोड लाईटीकरण की माँग की गई जिस पर विभागीय वार्ता में पता चला कि स्ट्रीट लाईटो का क्रय कार्य हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में अग्रिम आदेशों तक फसलों की पराली, झाड़ _झंकार आदि को खेतों में आग लगाकर जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध- डीएम वंदना सिंह

उन्होंने कहा लेकिन क्रय स्ट्रीट लाइट नौकुचियाताल रोड पटवारी चौकी से नौकुचियाताल तक न लगने पर आज पुनः मुख्यमंत्री समाधान पोर्टेल के प्रतिनिधि से उक्त विषय पर वार्ता की जिस पर पोर्टेल प्रतिनिधि की दिशा निर्देश में मुख्यमंत्री को ई-मेल भेज इस बरसात से पूर्व पर्यटन सड़क नौकुचियाताल प्रकाश पथ की माँग रखी गयी।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page