बिग ब्रेकिंग : कोरोना का उत्तराखंड में ब्लास्ट , आज आये 239 मामले
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है . बीते दिनों आये 199 व् १२० मामलों के बाद आज फिर राज्य में कोरोना ने शतक पूरा कर दिया है. राज्य में आज फिर 174 नए मामलों के सामने आने से परेशानियों का बढ़ना तय है. आज आये 174 मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4515 पर पहुँच गयी है. इनमे से 3116 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। आज आये मामलों में सर्वाधिक हरिद्वार जिले में 150 मामले, देहरादून में 58 मामले ( जिनमे 21 प्राइवेट लैब ), उधम सिंह नगर में 13 मामले , नैनीताल में 7 ,अल्मोड़ा में 1 , पौड़ी गढ़वाल में 4 , उत्तरकाशी में 5 , चमोली में 1 मामले सामने आये हैं.
वहीँ 35 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का भी समाचार है. आज सायं 7 :3 0 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल 1311 केस राज्य में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव हैं. उत्तराखंड में कोरोना का डॉबलिंग रेट बीते 7 दिनों में 22.37 दिन है, वहीँ राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 69.01 % है.
हरिद्वार जिले में रविवार को रिकॉर्ड तोड़ 138 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिससे हड़कंप मच गया। सभी 138 पॉजिटिव केस सिडकुल स्थित हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी के कर्मचारी हैं।
बीते दिनों भी इस कंपनी में कई कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे। कंपनी में संक्रमित मिले कर्मचारी जिले के रुड़की, भगवानपुर, लक्सर, मंगलौर, झबरेड़ा, नारसन आदि और ग्रामीण इलाकों क्षेत्र समेत हरिद्वार के टिबड़ी, दयानंद नगरी, बीएचईएल, सुभाष नगर, शिवालिक नगर, रामधाम कॉलोनी, रावली महदूद, भैरव मंदिर कॉलोनी कनखल, ब्रह्म विहार कनखल, ज्वालापुर, अलीपुर इब्राहिमपुर आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.