बड़ी खबर – बैंक स्टाफ की बल्ले-बल्ले: अब 5 डे वीक, बदल गया टाइम भी, आईबीए ने किया ऐलान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) –  देशभर के बैंक कर्मचारियों को आज एक बड़ा तोहफा मिला है. बैंक कर्मियों को अब सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक छुट्टी मिलेगी. अब सप्ताह में पांच दिन बैंकों में काम होगा और शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. बैंक कर्मचारियों के हित में इस फैसले को लेकर इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज ने इस पर मुहर लगा दी है. इससे कर्मचारियों को बड़ा आराम होगा. इसके बाद बैंक केवल सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहेंगे. हालांकि बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है.

अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक! सिर्फ 5 दिन होगा काम

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हुई भगवामय, गजराज बिष्ट की शानदार जीत ने दिलाई भाजपा को नगर निगम में हैट ट्रिक

आईबीए ने बैंक कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों के वीकली ऑफ में बदलाव किया गया है. इस समय बैंक में काम करने वालों को सिर्फ रविवार की छुट्टी मिलती है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते है. शुक्रवार हुई मीटिंग में हफ्ते में 5 दिन काम करने और 2 दिन छुट्टी को मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें 👉  दुसरे राउंड की मतगणना के बाद इन पांच वार्डों के नतीजे घोषित , सपना बिष्ट ने लगाईं हैट ट्रिक

बढ़ जाएंगे काम करने के घंटे

रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक कर्मचारियों को दो दिन के वीकली ऑफ का तोहफा मिलने के बाद उनके काम के घंटों में इजाफा किया गया है. अगर बैंकों में 5 डे वीक व्यवस्था लागू होती है, तो फिर कर्मचारियों को रोज 40 मिनट ज्यादा काम करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में कांग्रेस संगठन की कुशल रणनीति ने लहराया जीत का परचम , भवाली , भीमताल में भी भाजपा की हार

अब हर शनिवार को मिला करेगी छुट्टी

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की बैठक के बाद बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते 2 दिन की छुट्टी मिला करेगी. अब सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही बैंकों में कामकाज होगा. पहले और तीसरे शनिवार को भी कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page