Bihar: बांका में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, बरामद की 50 लाख की अवैध शराब
Bihar न्यूज डेस्क (nainilive.com)- बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद है। आए दिन नए-नए तरीको के माध्यम से अवैध शराब की सप्लाई की जाती है। लेकिन अब पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और छापेमारी कार्रवाई को अंजाम देकर लगातार शराब तस्करों पर शिकांजा भी कसा जा रहा है।
आपको बता दे कि बिहार के जिले बांका में उत्पाद विभाग को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जब टीम ने छापेमारी अभियान के दौरान एक ट्रक की तालाशी ली। बताया जा रहा है कि टीम ने शक के आधार पर इस ट्रक को भागलपुर- हंसडीहा हाईवे पर रोका और इसी जांच पड़ताल शुरू की। तभी टीम को सीमेंट की बोरियों के अंदर से अवैध शराब की एक बड़ी खेप मिली। जिसके बाद एक्शन में आई टीम ने मौके से सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।