भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com )- बीजेपी के हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना की खबर आ रही हैं . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके द्वारा खुदकुशी करने की आशंका कही जा रही है. उक्त घटना उनके दिल्ली स्थित निवास की है।
यह भी पढ़े -रणवीर सिंह चौहान बने नए सूचना महानिदेशक
यह भी पढ़े -बंशीधर भगत को शहरी विकास , बिशन सिंह चुफाल को मिला पेयजल मंत्रालय
सूत्रों के अनुसार, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने फंदे पर लटकर जान दी है और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार उनका गेट अंदर से बंद था. उनके स्टाफ ने फोन कर जानकारी दी है. पुलिस के आने पर गेट तोड़ा गया और पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुई है. सांसद रामस्वरूप शर्मा दिल्ली में गोमती अपार्टमेंट में रहते थे जो राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ठीक सामने है. पुलिस की फोरेंसिक जांच करने वाली टीम मौके से जरुरी तफ़्तीश करने के बाद चली गई है।
यह भी पढ़े – ममता बैनर्जी ने अमित साह पर साधा निशाना
यह भी पढ़े – कोरोना न्यूज़ – मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर पसारे पैर
भाजपा ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद संसदीय समिति की बैठक को रद्द कर दिया है. फिलहाल, मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और घटना की पड़ताल की जा रही है. साथ ही पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : भीमताल में मैथ्स विर्जाट तथा अंग्रेजी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन
यह भी पढ़ें : पंतनगर : शिशु मंदिर के वंदना कार्यक्रम को कुलपति ने किया संबोधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.