उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम नरेश बंसल ने पूरे माह का वेतन राहत कोष मे दिया

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com)- उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम नरेश बंसल की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ समाजिक दुरी को बनाये रखते हुए एक सूक्ष्म बैठक आहूत की गई, जिसमें कोविड-19 से बीस सूत्री कार्यक्रम की योजनाओं पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में वार्ता की गई । बैठक में उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने जनपदों व विभागाध्यक्षों से गत वित्तीय वर्ष के अंतिम रिपोर्ट प्राप्त करने का अनुरोध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

उपाध्यक्ष नरेश बंसल द्वारा जनपदीय 20 सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के जनपद स्तरीय उपाध्यक्षों को मोबाइल के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए । उपाध्यक्ष नरेश बंसल द्वारा अपना माह अप्रैल 2020 का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की । बैठक में निदेशक सुशील कुमार, उप निदेशक गीतांजलि शर्मा गोयल एवं जे सी चंदोला आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page