भाजपा महिला मोर्चा कमल शक्ति अभियान के तहत करेगा कार्यक्रम – भावना मेहरा

Share this! (ख़बर साझा करें)

फरवरी से दिसंबर तक का रोड मैप हुआ तैयार महिलाओ को मुख्य भूमिका में लाने की तैयारी

नैनीताल ( nainilive.com )- भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा आने वाले महीनों में कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। बताया कि पिछले दिनों बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसिमिति में वर्ष भर के कार्यक्रम तय किये गये है जिससे पार्टी में महिलाओं की भागीदारी व सक्रियता और अधिक बड़ेगी। महामंत्री ने बताया कि अभियान के तहत फरवरी में कमल दूत अभियान के तहत अलग अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही महिलाओं को स्व० सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता धनराशि रू० 39653619 के निपटाए 1083 मामले

इसके साथ ही मार्च महीने में होने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को राष्ट्रीय व राज्यो में उत्सव की तरह मनाया जायेगा। वही अप्रैल में जिला स्तर पर मिलेट फूड फेस्टिवल यानी मोटे अनाज पर सुपर फूड उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मई माह में आदिवासी महिला आउटरीच कार्यक्रम जून में स्मार्ट महिला लीडर्स सम्मेलन जुलाई में राज्य स्तर पर मेरा पहला वोट प्रधानमंत्री को कार्यक्रम किये जायेंगे। अगस्त में स्नेह यात्रा के साथ ही सितंबर में महिला छात्रावासों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अक्टूबर में कन्यापूजन व पोषण अभियान नवंबर में पहली बार वोटर बनी महिलाओ से प्रधानमंत्री के साथ सीधे संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वही दिसंबर महीने में विभिन्न राज्यो से पहुची दस लाख महिलाओ के साथ प्रधानमंत्री महारैली करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Kashipur : जिले में कहीं भी पेयजल संकट न हो इस हेतु अधिकारी सक्रियता से करें कार्य - सीएम धामी

महामंत्री ने बताया कि इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी कई कार्यक्रम सुनिश्चित किये जायेंगे। कहा कि महिला मोर्चा 2024 के चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE का कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहाँ चेक करें
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page