ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने सिंचाई विभाग के साथ किया भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर के तल्लीताल क्षेत्र के हरिनगर एवं रईस होटल तथा निकटवर्ती आलूखेत की पहाड़ी में बलियानाला के कारण लगातार हो रहे भूस्खलन की रोकथाम के लिए सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे बालियानाला ट्रीटमेंट कार्यों का ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने सिंचाई विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया।

हरीश बिष्ट ने बताया कि उन्होंने बलियानाला में करीब दो किलोमीटर तक नाले का निरी्क्षण किया। बलियानाला में विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष पानी से कटाव में अभी तक थोड़ा कमी आयी हैं। अभी नाले में पानी का स्तर न्यूनतम है।

उन्होंने भूस्खलन को रोकने के लिए सिंचाई विभाग के अधिशाक्षी अभियंता हरीश चंद्र सिंह को सुझाव दिया कि निर्माण कार्य के साथ भूस्खलन वाली पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया जाए। सिंह ने इस पर हामी भरी। इसके अलावा डॉ. बिष्ट ने ग्राम विकास अधिकारी रमेश कनवाल एवं ग्राम विकास अधिकारी राजदीप वर्मा को मनरेगा के अंतर्गत आलूखेत की पहाड़ी पर वृक्षारोपण करवाने के आदेश देने के साथ इस कार्य को पूरा करवाने की जिम्मेदारी गेठिया के प्रधान अमित आर्य को सोंपी।

निरीक्षण में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती, डीसी पंत, सुजाता हरबोला, डीडी जोशी, प्रधान इंद्र सिंह मेहता, हरगोविंद रावत, बिसन मेहता, राजू कोटलिया व धीरेंद्र जीना सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page