बूस्टर डोज – देश में आज से लगाई जा रही बूस्टर डोज, जाने पूरी प्रक्रिया
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – 10 जनवरी से देश में जारी टीकाकरण अभियान के साथ एक और नया आयाम जुड़ गया है। जी हां, दरअसल आज से कोरोना वैक्सीन की ‘बूस्टर डोज’ लगाई जा रही हैं। याद हो पीएम मोदी ने कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों यानि फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज देने की बात कही थी। इसके साथ-साथ जो लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के हो गए हैं और जिन्हें कोई कोमोरबिडिटी है उन्हें भी वैक्सीन की तीसरी डोज यानि बूस्टर डोज दी जा रही है। गौरतलब हो देश में अभी तक करीब 90 प्रतिशत व्यस्क जनता को पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 62 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए अब बूस्टर डोज या प्रीकॉशनरी डोज देना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन इस बूस्टर डोज को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल हैं, जैसे-कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है, रेजिस्ट्रेशन फिर करवाना होगा या नहीं, कितने समय बाद बूस्टर डोज ले सकते हैं ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे
सबसे पहले आपको बता दें कि भारत में तीसरी खुराक को बूस्टर डोज नहीं बल्कि ‘एहतियाती खुराक’ कहा गया है। एहतियाती खुराक के इस निर्णय से स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का विश्वास मजबूत होगा। प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि 10 जनवरी, 2022 से डॉक्टरों की सलाह पर सह-रुग्णता वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एहतियाती खुराक लेने का विकल्प उपलब्ध होगा।
कौन सी वैक्सीन लगेगी?
भारत सरकार ने आज शुरू किए गए बूस्टर डोज को लेकर पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि जो भी लोग बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं, उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो खुराक उन्हें मिल चुकी है। यानि अगर पात्र को ‘कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगने वाली है।
क्या रेजिस्ट्रेशन की जरूरत है ?
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि बूस्टर डोज या फिर प्रीकॉशनरी डोज लगवाने वाले लोगों को दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उनकी जानकारी ऑलरेडी पहले दो डोज दिए जाने के दौरान सब्मिट हो चुकी है। ऐसे में उनके पास दो ऑप्शन रहने वाले हैं। पहला तो ये कि वे CoWin पोर्टल पर बूस्टर डोज के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। इस पर अब थर्ड डोज को लेकर एक अलग फीचर भी जोड़ दिया गया है, ऐसे में आसानी से अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है। दूसरा ऑप्शन ये है कि आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी टीका लगवा सकते हैं। वहां भी दोबारा रेजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।
कितने टाइम बाद लग सकती है बूस्टर डोज?
यदि आपको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले लगी है, तो आप तीसरी डोज के पात्र बन सकते हैं। यही समय यदि 9 माह से कम हुआ है तो बूस्टर डोज अभी नहीं लगेगी।
क्या वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा?
यदि आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है और आप दूसरी बीमारियों से यानि कोमोर्बिडिटीज से भी ग्रसित हैं तो आपको बिना किसी रेजिस्ट्रेशन या सर्टिफिकेट के वैक्सीन लग जाएगी। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर यह निर्देश जरूर दिया है कि तीसरी डोज लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ली जानी आवश्यक है। यहां ये जानना जरूरी है कि सर्टिफिकेट का मतलब डॉक्टर की कोई पर्ची या फिर प्रिसक्रिप्शन से है जिसकी टीकाकरण के दौरान जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल जो बूस्टर डोज के पात्र होंगे उन्हें स्वत: ही कोविन पोर्टल के जरिए बूस्टर डोज के लिए एक नोटिफिकेशन मैसेज स्वत: ही भेजा जा रहा है।
बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा
जी हां, यदि आपको वैक्सीन की तीसरी डोज लगी है तो हमेशा की तरह एक सर्टिफिकेट आपको रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर दिया जाएगा। उसमें तारीख से लेकर टीकाकरण संबंधी अन्य जरूरी जानकारी मौजूद रहेगी। जैसे वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगने पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिला है, ठीक उसी तरह बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। वैक्सीन की यह बूस्टर डोज बेहद जरूरी है। इसलिए इससे चूकिए मत। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने इसकी जरूरत को और बढ़ा दिया है। यदि आप इसकी पात्रता के दायरे मे आते हैं तो इस वैक्सीन को जरूर लीजिए।
किन्हें लग सकती है बूस्टर डोज?
सिर्फ उन फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स को बूस्टर या फिर प्रीकॉशनरी डोज दी जाएगी जो सक्रिय रूप से कोरोना काल में अस्पतालों में या फिर बाहर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। इन फ्रंटलाइन वर्कर्स के अंदर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.