ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 का 96 साल की उम्र में हुआ निधन, प्रिंस चार्ल्स राजा घोषित
लंदन. क्वीन एलिजाबेथ-2 का निधन हो गया है. वह 96 साल की थीं. क्वीन कई दिनों से बीमार चल रही थीं. गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर बताया कि क्वीन एलिजाबेथ अब इस दुनिया में नहीं रहीं. स्थानीय समयानुसार दोपहर को उनका निधन हुआ. इसके तुरंत बाद क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद उनके बेटे और प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया है. पूरा शाही परिवार एक साथ स्कॉटलैंड में है.
96 वर्षीय महारानी पिछले साल अक्टूबर से कई बार तबीयत खराब होने के बाद उबरी थीं. लेकिन इस कारण उनके चलने और खड़े होने में दिक्कतें आ गईं थी. फिर इसी साल फरवरी में उन्हें कोरोना हो गया था. इससे उबरने के बाद भी उनकी हालत ठीक नहीं हो पा रही थी. बुधवार को आराम करने की सलाह के बाद महारानी अपने वरिष्ठ राजनैतिक सलाहकारों के साथ पूर्व नियोजित बैठक में शामिल नहीं हुईं. इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड के पहाड़ों पर बने राजमहल बालमोराल में प्रधानमंत्री का पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन से मुलाकात की थी और नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति की थी.
सबसे लंबे वक्त तक किया शासन
इससे पहले बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया था कि उनकी हालत नाजुक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इसी के साथ पैलेस ने ये भी बताया था कि महारानी बाल्मोरल में हैं और उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स और पोते प्रिंस विलियम वहां के लिए रवाना हो गए. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासिका थीं. उनका जन्म 21 अप्रैल, 1926 को 17 ब्रूटन सेंट, लंदन में हुआ था.उनकी शादी नौसेना अधिकारी फिलिप माउंटबेटन से हुई थी. उनके चार बच्चे हैं- प्रिंस चार्ल्स, प्रिंसेस ऐनी, प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड. महारानी के पति फिलिप का अप्रैल 2021 में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं.इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.
बता दें, इसी साल जून में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे हुए थे.इस मौके पर चार-दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह के तीसरे दिन बकिंघम पैलेस के सामने एक विशेष संगीत कार्यक्रम में प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) और उनके बेटे प्रिंस विलियम ने महारानी को सम्मानित किया था. इस दौरान खुले में आयोजित पार्टी एट द पैलेस समारोह में करीब 22,000 लोग एकत्र हुए, जिनके सामने डायना रॉस, रॉक बैंड क्वीन, डुरान डुरान, एलिसिया कीज और अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.