जिला पंचायत नैनीताल की सामान्य आन्तरिक बैठक में 53 करोड़ से अधिक का बजट प्रस्ताव पास

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत नैनीताल की सामान्य आन्तरिक बैठक जिला पचांयत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मंगलवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2023-24 मूल अनुमान हेतु रुपये 539278867.00 का बजट प्रस्ताव सह सहमति से पास किया गया।

बैठक में जिला पंचायत नैनीताल के विभिन्न विकास खण्डों में होमस्टे/गेस्ट हाउस के सम्बन्ध में, जिला पंचायत नैनीताल के विभिन्न बाजार, हाट बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोलर लाईट स्थापित किये जाने, कार्यालय जिला पंचायत नैनीताल का सौन्दर्यकरण एवं रंगरोगन किये जाने, वर्तमान एंव आगामी वित्तीय वर्ष में 15वें वित्त से कूडा निस्तारण एवं काम्पेक्टर लगाने हेतु, जिला पंचायत नैनीताल ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन उपविधि 2022 एवं प्रतिबन्धित अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबन्धक उपविधि 2022 को सदन के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत,सम्पति विभव कर 2021-22 एवं 2022-2023 के व्यवसायियों पर आरोपित कर का अनुमोदन, जिला पंचायत नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रान्तार्गत निर्माण, भवनों एवं व्यवसायिक भवनों का मानचित्र की उपविधि, जिला पंचायत एंव क्षेत्र पंचायत अधिनियम 1961 के निर्मित उपविधियों को उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की सुसंगत धाराओं में प्रतिस्थापित कर संशोधन, कार्यालय जिला पंचायत, नैनीताल में प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रधान सहायकों के रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने हेतु विचार विर्मश किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट,अनिल चनौतिया, कमलेश बिष्ट, दीपक मेलकानी , प्रेम बल्लभ बजृवासी, सागर पाण्डे , मीना चिलवाल, किशोरी लाल, पूजा, आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page