शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने पर वाहन चालकों को पड़ा महंगा
एमवी एक्ट के अंतर्गत चौकी खैरना पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्यवाही
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- दिनांक 30 जनवरी 2023 को 02 वाहन चालकों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर अलग-अलग स्थानों पर वाहन चलाकर दुर्घटना करने पर श्री दिलीप कुमार प्रभारी चौकी खैरना द्वारा गिरफ्तार किया गया। घटना क्रमशः वाहन संख्या UK04CB8829 को चालक त्रिलोक सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह निवासी तल्ली चनौली बजवाड़ थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा उम्र 26 वर्ष जो बागेश्वर से खड़िया लेकर हल्द्वानी जा रहा था जिसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से वाहन चला कर दो पाखी के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर खाई में डाल दिया. दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंचकर जनता व पुलिस की मदद से उक्त वाहन चालक को सकुशल बचाया । जांच में वाहन चालक द्वारा शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने पर अंतर्गत धारा 185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
दूसरी घटना में वाहन संख्या UK04CB1468 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को चालक कुंवर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी धौला खेड़ा कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 55 वर्ष जो बागेश्वर से खाली सिलेंडर लेकर हल्द्वानी जा रहा था जिसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर तेजी और लापरवाही से वाहन चला कर छड़ा के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर सड़क में पलटा दिया जिससे यातायात बाधित हो गया दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंचकर जनता व पुलिस की मदद से उक्त वाहन चालक को सकुशल बचाया जांच में वाहन चालक द्वारा शराब पीकर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने पर अंतर्गत धारा 183/184/185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। व लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। वाहन को सड़क किनारे जेसीबी के माध्यम से करा कर यातायात सुचारु किया गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.