समाज कल्याण की पेंशन की तिमाही किश्त का भुगतान जून के बजाय अप्रैल में ही तत्काल देने के किये आदेश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लाकडाउन चल रहा है। इस संकटकाल में कोई भी समाज कल्याण के पंेशनर को आर्थिक संकट न हो इसके लिए सरकार द्वारा पंेशनरों को प्रथम तिमाही किस्त में जो माह जून दिया जाना था को माह अपै्रल मे ही अग्रिम रूप से दिया जा रहा है। उन्होने समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल समाज कल्याण की सभी प्रकार की पेंशन किस्त लाभार्थियों के खातों मे डालना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पेंशनर को आर्थिक संकट का सामना न करना पडें।


कोरोना संक्रमण आपदा को दृष्टिगत रखते हुये राज्य सरकार ने समाज कल्याण के सभी पेंशनार्थियों को प्रथम तिमाही किस्त जो जून में दी जानी थी, माह अप्रेल मे ही दिये जाने के निर्देश दिये। जानकारी देते हुये निदेशक समाज कल्याण उत्तराखण्ड विनोद गोस्वामी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष मे कोरोना संक्रमण आपदा को दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण विभाग के सभी पेंशन लाभार्थियों को पेंशन की प्रथम तिमारी किस्त जो जून में दी जानी थी माह अप्रेल मे ही दी जायेगी।
समाज कल्याण निदेशक श्री गोस्वामी ने बताया कि विभिन्न पेंशन योजनान्तर्गत प्रथम तिमारी किस्त हेतु वृद्वावस्था पेंशन मे कुल 233373 हेतु 16936.68 लाख, विधवा पेंशन मे 148406 लाभार्थियों हेतु 6610.87 लाख, दिव्यांग पेंशन मे 75487 लाभार्थियों हेतु 3630.30 लाख, परित्यक्ता पेंशन में 4410 लाभार्थियों हेतु 187.55 लाख, इसी तरह किसान पेंशन में 26066 लाभार्थियो हेतु 845.54 लाख, इस तरह प्रदेश मे कुल 487742 लाभार्थियों हेतु 28210.94 लाख की धनराशि जनपदों को आवंटित कर दी गई है। उन्होने बताया कि वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत प्रति लाभार्थी को प्रथम किस्त में 3600 रूपये तथा किसान व परित्यक्ता पेंशन के अन्तर्गत लाभार्थी को 3000 रूपये की धनराशि लाभार्थी के खातों में डाल दी गई है इसके अतिरिक्त गत वित्तीय वर्ष मे दिव्यांग एवं परित्यक्ता पेंशन अवशेष देयता हेतु भी धनराशि आवंटित कर दिया गया है।
श्री गोस्वामी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को 1000 रूपये की धनराशि दो किस्तों में दिये जाने के निर्देश हुए है। जिसमे प्रथम किस्त के रूप मे प्रति लाभार्थी को 500 रूपये दिये जाने है जिसमें 191597 वृद्वावस्था पेंशनरों हेतु 957.99 लाख, 20690 विधवा पेंशनरों हेतु 103.45 लाख, 2822 दिव्यांग पेंशनरों हेतु 14.11 लाख की धनराशि जनपदों को आवंटित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page