न्याय पंचायत नाई में राशन कार्ड ऑनलाइन, वैलिडेशन एवं आथेंटिकेशन के लिए शिविर का किया गया आयोजन
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी सविन बंसल से प्राप्त आदेशों के क्रम में पंचायतीराज तथा पूर्ति विभाग द्वारा सोमवार को न्याय पंचायत नाई में राशन कार्ड ऑनलाइन, वैलिडेशन एवं आॅथेंटिकेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जोकि देर सांय तक चला। शिविर में न्याय पंचायत नाई की 12 ग्राम सभाओं के राशनकार्ड धारकों द्वारा आवेदन किये गये जिसमें से अधिकांश राशनकार्ड धारकों की समस्या का मौके पर ही निराकरण किया गया।
शिविर में राशन कार्ड वेलीडेशन हेतु ग्राम पंचायत वलना के 60 आवेदन, ग्राम सभा नाई के 3, ग्राम चकदलाड़ के 6, भुमका ग्राम पंचायत के 34 तथा ग्राम- चैसली के महतोली, पन्तोली, थली एवं हरिनगर पतलिया के 39 एवं कटना ग्राम पंचायत से 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 144 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन में अलचोना ने दिखायी आत्म निर्भरता की राह
इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जनप्रतिनिधियों एवं जनता को बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के प्राथमिक परिवार एवं अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डो में कैपिंग लगने के कारण वेटिंग में रखा गया है। कैपिंग खुलते ही ये कार्ड आॅनलाईन दिखाई देने लगेंगे और इन्हे लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : विधायक ने किया पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे ब्यू पॉइंट के निरीक्षण
शिविर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जगत सिंह चैहान, कृष्ण कुमार, शेखर जोशी, बृज मोहन बिष्ट, सहित विभिन्न पंचायतों के ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे।शिविर के आयोजन पर क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी बंसल का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में जल्द आकार लेगा मीडिया सेंटर, शासन ने आबंटित की सूचना विभाग को जमीन
शिविर में पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ललित कुमार, शेखर जोशी सहित ग्राम प्रधान सुनकोट, कचलाकोट, कैड़ागांव, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.