नारी सेवा समिति के द्वारा हिमालय की सांस्कृतिक विरासत को बचाने की मुहिम

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, (nainilive.com) – नैनीताल। शनिवार को नारी सेवा समिति के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु 7 नंबर शेर का डाडा रामलीला मैदान प्रांगण में पारंपरिक लोकगीत एवं लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में लोक गायक संगीत टम्टा द्वारा पारम्परिक लोक गीत की प्रस्तुति दी गयी। व सामुहिक नृत्य पौराणिक राजयात्रा का प्रदर्शन,उत्तराखंड का पारंपिक लोकनृत्य झोड़ा का प्रदर्शन, लोक नृत्य छपेली का प्रदर्शन,गढ़वाली गीत बसंत की हवा छाई आदि विभन्न लोक गीतों व लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

संस्था के अध्यक्ष सरोज हर्ष ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिलेखागार अजय कुमार का स्वागत किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की चर्चा की गई तथा लोगों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया।

दौरान मुख्य अतिथि अभिलेखागार अजय कुमार ने कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुमाऊँ की पारंपरिक व लोक कला के संरक्षण के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

इस दौरान तरुण पांडे,विजयलक्ष्मी थापा, सरोज हर्ष,हेमा बिष्ट,भारत बिष्ट, नृत्य कलाकार नितेश,हिमांशु,हरीश,लक्ष्मण,प्राची बिष्ट,इंदु,दीपा, पिंकी आदि लोग मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page