नैनीताल में हुआ कार एक्सीडेंट , 1 गंभीर रूप से घायल

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में आज दोपहर नैनीताल- हल्द्वानी रोड पर चील चक्कर बैंड से १ किमी आगे आल्टो कार UK 03 TA 1464 और राजस्थान नंबर की इन्नोवा गाडी में आमने सामने टक्कर हो गयी , जिसमे 1 किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस के चीता मोबाइल कांस्टेबल अमित गेहलोत तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से बी डी पाण्डेय चिकित्सालय भेजा गया। हादसे में 16 वर्षीया किशोरी करिश्मा पुत्री लच्छी राम निवासी स्यालीकोट ज्योलिकोट थाना तल्लीताल गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं , जिन्हे बी डी पाण्डेय चिकित्सालय से हायर सेंटर भेजा गया। है वहीँ दुर्घटना में अन्य घायलों को मामूली चोट आयी है , जिनका इलाज चल रहा है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.