अरविंद पनगढिय़ा को बनाया गया 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का गठन कर दिया है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी मिली है. सरकार ने 16नें वित्त आयोग का अध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा को बनाया है.

इससे पहले अरविंद पनगढिय़ा नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग के दूसरे सदस्यों के नाम का एलान जल्द किया जाएगा.

नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं पनगढिय़ा

– अरविंद पनगढिय़ा जनवरी 2015 से अगस्त 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
– इसके साथ पिछले दिनों जी20 मीटिंग के दौरान उन्होंने भारत के शेरपा के रूप में काम किया.
– तुर्की (2015), चीन (2016) और जर्मनी (2017) की अध्यक्षता के दौरान जी20 की मीटिंग में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.
– एशियन डेवलपमेंट बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री रहे अरविंद पनगढिय़ा साल 1978 से 2003 तक मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग के पढ़ा चुके हैं.
– इसके साथ ही वे विश्व बैंक और आईएमएफ के विभिन्न पदों पर का कर चुके हैं. उनके पास प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री है.

16वें वित्त आयोग का कार्यकाल

केंद्र सरकार द्वारा गठित किए 16वां वित्त आयोग केंद्र और राज्य के बीच करों के बंटवारे के साथ-साथ आपदा प्रबंधन पर अपनी सिफारिशें देगा. इस आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2025 तक या रिपोर्ट प्रस्तुत करने तक (जो भी पहले हो) होगा.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page