एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा ने ओबीसी आरक्षण के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ली बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com ) – माननीय एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा एवं अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह ने नैनीताल क्लब में ओबीसी आरक्षण के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श एवं जनसुनवाई बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोगो के सुझाव एवं समस्याओं पर आयोग गम्भीरता से विचार कर रहा है एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी का डाटा सर्वें करने के निर्देश दिये गये हैं। उनमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो उसका विेशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इसलिए जो भी कार्य करें सम्बन्धित विभाग आपस में तालमेल बनाते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि ओबीसी का आरक्षण स्थानीय निकायों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कितना प्रतिशत होगा, उसका प्रतिशत एवं सर्वेरक्षण करते हुए शासन को प्रेषित किया जायेगा ताकि ट्रीपल टेस्ट प्रक्रिया को पूर्ण करने के उपरान्त मानननीय न्यायालय के अनुरूप आरक्षण देय होगा। बैठक ने सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा ओबीसी आरक्षण पर अपने-अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये।


इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, दीपिका बोरा, अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह, अपर निदेशक पंचायती राज मनोज तिवारी, ईओ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, डीपीआरओ सुरेश बानी, पंचायत निरीक्षक गोपाल राम वर्मा, आरपी टम्टा के साथ ही ग्राम प्रधान, पार्षद, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page