कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज के सूरज सिंह रमोला बने अध्यक्ष , लहराया भगवा

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com) – कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के सूरज सिंह रमोला अध्यक्ष चुने गए हैं । अत्यंत ही कांटे की टक्कर में जीत दर्ज कर उन्होंने विजयश्री हासिल की । पूरे पांच साल के बाद एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में एक बार फिर भगवा लहराया ।

नैनीताल में ABVP के प्रत्याशी उत्कर्ष बिष्ट की जीत के बाद प्रदेश के दूसरे बड़े कॉलेज MBPG में भी ABVP का परचम लहराया है । यहां बेहद करीबी मुकाबले में ABVP प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला ने जीत दर्ज की है । ABVP प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला के सामने NSUI समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी की हुई हार । 17 वोट से सूरज रमोला ने जीत की दर्ज ।

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित

अपनी जीत के तुरंत बाद सभी का धन्यवाद देते हुए नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष सूरज सिंह रमोला ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखा है –

यह भी पढ़ें 👉  प्रो सूचि बिष्ट बनी डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग की नयी विभागाध्यक्ष

काफ़िला बढ़ा है, संघर्ष जारी है,जो सच के साथ खड़े थे, उनका एहसान भारी है।दोगुना करके दूंगा आपके पसीने की कीमत,आपके भविष्य की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने हल्द्वानी प्रवास के दौरान सुनी आम जनमानस की समस्याएं , दिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश

कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय में एक सामान्यवर्गी परिवार के बेटे को अध्यक्ष का ताज पहनाने के लिए आभार एमबीपीजी 🙏। मेरे संगठन का आभार, उन तमाम मेरे साथियों का धन्यवाद जो इस छात्र संघ चुनाव में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे । सूरज सिंह रमोला अध्यक्ष एम. बी. पी. जी. कॉलेज हल्द्वानी

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page