मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 279, 304ए (आईपीसी ) के मामले में अभियुक्त को किया दोषमुक्त
अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन व आज़ाद ख़ान की सशक्त पैरवी ने बेकसूर को दिलाया न्याय
04 साल की कड़ी मेहनत से हासिल की जीत
नैनीताल ( nainilive.com )- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल रवि प्रकाश ने बुधवार को भा. द. सँ. 279 व 304 ए के मामले में फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने साक्ष्य के अभाव में अभियुक्त कमलेश मेहता को दोषमुक्त करार दिया। अपराध का दिनांक 29/01/2020, प्रथम सूचना का दिनांक 31/01/2020 के मामले को साबित करने के लिए अभियोजन की ओर से न्यायालय के समक्ष छः गवाह प्रस्तुत किये गये। साक्ष्य समाप्त होने के पश्चात् दिनांक 27/06/24 को दोनों पक्षों की बहस हुई जिसमें अभियोजन की ओर से अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करने पर बल दिया गया, किन्तु बचाव पक्ष के अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन व आज़ाद ख़ान द्वारा ये तर्क दिया गया कि घटना का कोई चश्मदीद / मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे ये साबित हो कि अभियुक्त ही घटना वाले दिन तेज़ी व लापरवाही से वाहन चला रहा हो, जिस कारण ही दूसरे ट्रक ड्राइवर की मृत्यु हुई हो।
बचाव में ये भी कहा गया कि मृतक के वाहन के दोनों टायर टेक्निकल मुआयना में पंचर पाए गये थे, हो सकता है, मृतक की गलती से ही दुर्घटना हुई हो और उसकी मृत्यु हुई। इस प्रकार अभियोजन की ओर से कोई ठोस साक्ष्य न प्रस्तुत करने पर रवि प्रकाश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल ने अभियुक्त कमलेश मेहता को दोषमुक्त करार दिया |
क्या था मामला :-
29/01/2020 की रात्रि को ड्राइवर कमलेश सिंह अपने ट्रक सँ. Uk 04 cb 3170 को हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ जा रहा था, जो गरमपानी से आगे नावली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें ड्राइवर कैलाश सिंह की मृत्यु हो गयी थी, जिसमें कमलेश मेहता को आरोपी बनाया गया था |
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.