15 को हल्द्वानी दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पुष्कर सिंह धामी

पुष्कर सिंह धामी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अक्तूबर को हल्द्वानी दौरे पर हैं और पुलिस इंतजाम दुरुस्त करने में जुट गई। सबसे बड़ी समस्या यातायात है और कार्यक्रम के दौरान इसे दुरुस्त बनाए रखने के लिए बुधवार को एसपी यातायात ने अधिनस्थों को कड़ी धूप में खड़ा करके शहर की नब्ज टटोली।


कोतवाली परिसर में एसपी ट्रैफिक हरीश ने यातायात व्यवस्था संबंधी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वह यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर बनाए गए प्लान के अनुरूप कार्य करें। इस प्लान को शहर के एक नक्शे पर तैयार किया गया है। सड़क आधारित इस नक्शे में वीआईपी आगमन के वक्त कहां से रूट डायवर्ट करना है और कहां सड़क पर बंद रखना है, इस पर पूरा होमवर्क किया गया है। मलसन जब मुख्यमंत्री शहर में होंगे तो इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि सड़क किनारों पर वाहन पार्क न होने दिए जाएं। खास तौर पर जिस रूट से फ्लीट निकलेगी। इसके अलावा सबसे ज्यादा जोर इस बात पर रहेगा कि फ्लीट आने-जाने और कार्यक्रम खत्म होने तक शहर में कहीं भी जाम न लगे।

ब्रीफिंग के बाद एसपी यातायात ने कोतवाली में ही बैठ कर एक छोटी सी मॉक ड्रिल भी कराई और खुद मॉक ड्रिल पर नजर रखी। ड्यूटी के दौरान यातायात कर्मी अपने वायरलैस सेट ऑन रखेंगे। इस दौरान यातायात पुलिस, सीपीयू और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page