मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हाईकमान ने अचानक बुलाया दिल्ली, कयासों का दौर जारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क, देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया है. सीएम बुधवार सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए . जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में कयासबाजी का दौर शुरू है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीएम रावत से हाईकमान विधानसभा चुनाव की रणनीति और उनके उप-चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा कर सकती है.

रामनगर में 3 दिवसीय चिंतन शिविर में शिरकत करने के बाद बुधवार को सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उन्हें अचानक पार्टी आलाकमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया है. जबकि बुधवार को प्रदेश में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम होने थे. बुधवार को उन्हें राज्यमंत्री रेखा आर्य के विभागों से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करनी थी. इसके अलावा सचिवालय में शासकीय कार्य में निपटाने थे, लेकिन इस तरह से अचानक उन्हें दिल्ली बुलाया जाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. गौरतलब है कि रामनगर में हुए तीन दिवसीय बीजेपी चिंतन शिविर में प्रदेश और केंद्रीय स्तर के बड़े नेताओं ने आगामी चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया. वहीं, इस आयोजन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत को दिल्ली बुलाया जाना राजनीतिक पंडितों को किसी सियासी हलचल का संकेत दे रहा है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page