नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने देश में सूचना क्रांति के जनक भारत रत्न -पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 राजीव गांधी की 32वीं पुण्य-तिथि के अवसर पर दी श्रृद्धांजलि
न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आज दिनाँक 21 मई 2023 को ‘देश में सूचना क्रांति के जनक, भारत रत्न -पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 श्री राजीव गांधी जी की 32वीं पुण्य-तिथि के अवसर पर’ नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा कांग्रेस कार्यालय,तल्लीताल में अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर कांग्रेसजनों द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। सभी कार्यकर्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने स्व०राजीव गांधी जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत में सूचना क्रांति के जनक रहे।देश में कम्प्यूटराजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हें दिया जाता है। इसके अलावा देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था उन्हीं की देन है। महिलाओं को 33प्रतिशत आरक्षण दिलाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
इस अवसर पर नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, मोहन कांडपाल, मुन्नी तिवारी, सावित्री सनवाल, प्रेम शर्मा,पूर्व दर्जा मंत्री रईस भाई, sc प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सचिन आर्य,सं.सचिव बंटू आर्य, प्रियांशु बिष्ट, आयुष, विनोद परिहार, शैलू उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.