नगर कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए माँगा समर्थन, बहन अंकिता भंडारी के न्याय के लिए, बढती महंगाई, बेरोजगारी आदि उठाये मुद्दे

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- आज नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी जी के समर्थन में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में “सूखाताल बस्ती, ऐशडेल,St.john’s school,ATI,नैनीताल क्लब चौराहा, रायल होटल कंपाउंड आदि” स्थानों पर जाकर आमजनों से प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने लोगों से अपील करी कि बहन अंकिता भंडारी के न्याय के लिए, बढती महंगाई, बेरोजगारी आदि के खिलाफ, कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।

इस दौरान प्रचार में नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा डा. भावना भट्ट मुन्नी तिवारी,सरस्वती खेतवाल, सावित्री सनवाल, चंपा सनवाल, लता तरुण,कमला फर्त्याल, देवकी देवी, रविता टम्टा, सुनीता आर्या, डा. रमेश पांडे, जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष NSUI शार्दुल नेगी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट,विमल चौधरी ,राजेन्द्र व्यास,मनोज भट्ट नगर अध्यक्ष SC प्रकोष्ठ सचिन कुमार,कुन्दन सिंह बिष्ट, प्रेम कुमार शर्मा धीरज बिष्ट,नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी,बंटू आर्य,दीपक टम्टा, अध्यक्ष NSUI आयुष कुमार, प्रियांशु बिष्ट पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट,पवन जाटव,अभिषेक आर्य, निवर्तमान सभासद पुष्कर बोरा,विक्की राज आदि रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page