CM भूपेश ने लगाई मुहर, Chhattisgarh में 25% बढ़ेगा यात्री किराया
Chhattisgarh न्यूज डेस्क (nainilive.com)- यात्रियों के किराए को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने 25 फीसदी यात्री किराए को बढ़ाने के प्रस्ताव में अपनी सहमति दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ के प्रतिनिधिमंडल भेंट की थी। इस दौरान उन्होनें कोरोना काल में हुए नुकसान की बात करते हुए यात्रियों के किराए को बढ़ाए जाने की बात रखी थी। उन्होेनें कहा था कि एक तो कोरोना की मार ऊपर से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों के दाम बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते बसों को चलाने में काफी परेशानियां आ रही है। इसलिए यात्रियों को किराया 40 प्रतिसत बढ़ाए जाने की मांग की थी।
आपको बता दे कि बसों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर सीएम भूपेश ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. जबकि आगामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी भी मिलेगी. बता दें कि वही अब रायपुर से जगदलपुर के लिए 305 के बजाए 380 रुपये चुकाने होंगे