सीएम धामी ने किया नवनिर्मित गदरपुर बाईपास, खटीमा बाईपास समेत 30606.75 लाख रुपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऊधम सिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नवनिर्मित गदरपुर बाईपास, खटीमा बाईपास समेत 30606.75 लाख रुपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भी वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाईपास के लोकार्पण के साथ खटीमा एवं गदरपुर क्षेत्रवासियों को जाम से निजात भी मिलेगा।

उन्होंने कहा जल्द ही टनकपुर से सितारगंज एवं पीलीभीत से खटीमा हेतु 4 लेन सड़क पर भी कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, यही कारण है कि केदारनाथ व हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा क्षेत्र में जल्द AIIMS का सेटेलाइट सेंटर बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत इस वर्ष G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। यह देश के लिए LocalforGlobal को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है। इस सम्मेलन की दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखण्ड में भी प्रस्तावित हैं। जिसका फ़ायदा प्रदेश को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा मण्डुवा को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत है। वैश्विक मंच पर भारत और भी ज्यादा सशक्त हुआ। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में अपने वादे अनुसार आज बाईपास का लोकार्पण कर दिया है। इससे स्थानीय जनता, यात्री एवं श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड निरंतर ही विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, विधायक गोपाल सिंह राणा, शिव अरोरा, सुरेश गडिया, पूर्व विधायक डॉ.प्रेम सिंह राणा, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page