सीएम धामी ने किया प्रदेश के 13 जनपदों की 253 योजनाओं का लोकार्पण एवं 623 योजनाओं का शिलान्यास

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – ईजा बैंणी महोत्सव के उपलक्ष पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 13 जनपदों की 253 योजनाओं का लोकार्पण एवं 623 योजनाओं का शिलान्यास किया। जनपद की 204.64 करोड की धनराशि से 60 योजनाओं का लोकार्पण एवं 508.93 करोड की लागत से 198 योजनाओं का शिलान्यास किया।


जनपद में लगभग 20 करोड 40 लाख की योजनाओं 60 योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमेें लालकुआं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय भवनो निर्माण लागत 789.36 लाख रूपये,जिला कारागार नैनीताल में आवासीय भवन निर्माण लागत 837.28 लाख,आईएचएम रामनगर प्रशासनिक भवन एवं एकेडमिक भवन निर्माण लागत 1897.32 लाख,मण्डी गेट से नारीमन चौराहे तक बीसी मार्ग अनुरक्षण कार्य लागत 1233.42 लाख, रामनगर शिवलालपुर मार्ग निर्माण 59.89 लाख,हल्द्वानी शहर हेतु पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज प्रणाली पैकेज फेज- 1 लागत 48679 लाख, हल्द्वानी शहर हेतु पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज प्रणाली पैकेज फेज-2 लागत 71862 लाख, हल्द्वानी शहर हेतु पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज प्रणाली पैकेज फेज-3 लागत 49323 लाख, नैनीताल भवानीपुर खुल्वे मार्ग निर्माण 50.30 लाख,रामनगर में गौजानी के आन्तरिक मार्ग निर्माण 50.33 लाख,रामनगर पीरूमदारा मधुवन कालोनी मार्ग निर्माण 90.15 लाख,रामगनर रिंग रोड के हाथीडंगर तक मार्ग निर्माण 192.21 लाख, आवास विकास, सुभाषनगर, डिग्री कालेज पेयजल योजना 1361 लाख,शीशमहल मे पेयजल योजना 289.90 लाख, हल्द्वानी किदवई नगर में वितरण प्रणाली हेतु 85.97 लाख, इन्द्रानगर हल्द्वानी वितरण प्रणाली 163.30 लाख,राजपुरा वितरण प्रणाली हेतु 233.25 लाख, हाईडिल गेट वितरण प्रणाली हेतु 416.18 लाख, नारायण नगर नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट निर्माण 298.80 लाख, नैनीताल पॉलीटैक्निक क्षेत्र सीवरेज निर्माण 148.05 लाख,सलियाकोट से अर्नपा मोटर मार्ग निर्माण 409.61 लाख, तल्ला ओखलकांडा से कनाला मोटर मार्ग स्टेज1 एवं स्टेज-2 निर्माण 366.15 लाख, देवीपुरा सौड मोटर मार्ग निर्माण 228.59 लाख,भीमताल में टकुरा ब्रिज मोटर मार्ग निर्माण 232.49 लाख,भीमताल मे वलना से बलना मोटर मार्ग निर्माण 167.21 लाख, पतलिया से जोस्यूडा मोटर मार्ग 161.59 लाख, भीमताल मौरनौला भीडापानी मोटर मार्ग निर्माण 313.91 लाख, भीमताल में ढोलीगांव से धैना मोटर मार्ग 563.42 लाख,भीमताल में तुषराड मोटर मार्ग निर्माण 183.25 लाख, ओराखांन-दारिम -पस्यापानी मोटर मार्ग अग्रेडेशन 527.48 लाख, क्वारब मौना सरगाखेत से गरारी लटवाल मोटर मार्ग निर्माण 149.56 लाख,क्वारब-मौना-सरगाखेत मोटर मार्ग निर्माण 202.58 लाख, देवीधुरा से सुई मोटर मार्ग निर्माण 229.78 लाख,खुजेटी से भौनरा मोटर मार्ग निर्माण 419.82 लाख,खनस्यू से टांडा मोटर मार्ग निर्माण 334.64 लाख,नाई से भुमका मोटर मार्ग निर्माण 205.16 लाख, चमडिया लोहाली मोटर मार्ग निर्माण 284.18 लाख, खनस्यू से टांडा मोटर मार्ग निर्माण 231.58 लाख,भीमताल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के आवासीय भवन निर्माण 70.24 लाख, मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 1000 सीटेड आडिटोरियम निर्माण 2528.05 लाख,कचहरी परिसर नैनीताल में बहुमंजिला पार्किंग लागत 1269 लाख, जनता वैंकेट हाल हल्द्वानी से तिकोनिया चौराहे तक नहर कवरिंग सरफेस 450.60 लाख, रानीबाग विद्युत शवदाह गृह निर्माण 291.18 लाख, सातताल गार्डन का सौन्दर्यीकरण 734.40 लाख, पर्यटक आवास गृह काठगोदाम का विस्तारीकरण 81.88 लाख, रामनगर में ललितपुर कामदेवपुर पेयजल योजना 104.17 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।

Ad


इसी क्रम में श्री धामी ने जनपद में 508.93 करोड की लागत से 198 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिस क्रम में लालकुआं पेयजल योजना लागत 1260.53 लाख, भवाली लकडीटाल की भूमि पर मल्टीस्टोरी पार्किंग एवं शॉपिंग कामलैक्स 1191 लाख, नगर निगम क्षेत्र में 16 सार्वजनिक शौचालय निर्माण 186.290 लाख, सातताल में र्पािर्कग एवं दुकानो का निर्माण 195.39 लाख,डीएसएस मैदान नैनीताल विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण 149.96 लाख, नगर निगम क्षेत्र में निराश्रित गौवंश हेतु गौशाला निर्माण 292.28 , किलबरी में इको टूरिज्म का निर्माण 235.42 लाख,रामनगर परिवहन कार्यालय मे आवासीय भवन निर्माण 720.69 करोड,रानीबाग शीतलादेवी मन्दिर सौन्दर्यीकरण निर्माण 98.88 लाख, धूनी पेयजल योजना 483 लाख, बचीनगर पेयजल योजना 244 लाख, नाथूपुर पेयजल 78.67 लाख, बैडापोखरा पेयजल योजना 443 लाख, गुलजापुर बंकी पेयजल 168 लाख, पूरनपुर पेेयजल योजना405 लाख, नौदा पेयजल योजना 236 लाख, पसोली पम्पिंग योजना 486 लाख, पाण्डेगांव पम्पिंग योजना 484 लाख बानना पिनसेला पम्पिंग योजना 415 लाख, ग्राम छोई पेयजल योजना 499 लाख,गांधीनगर पेयजल योजना 409.06 लाख, देवीधूरा मूलिया पेयजल योजना 205 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page