सीएम धामी ने नैनीताल दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से वार्ता कर दी सांत्वना, दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल दुष्कर्म मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के परिवार से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें गहरी सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को निर्देश दिए कि पीड़िता के परिवार को आवश्यक सुरक्षा एवं सभी प्रकार की प्रशासनिक सहायता तत्परता से उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल की वर्तमान स्थिति को लेकर किया अपडेट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

उन्होंने कहा कि मामले में त्वरित जांच और शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधी को कठोर दंड दिलवाएगी, हम सब पीड़िता के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट ने दिए कड़े सुरक्षा के निर्देश

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी ने पीड़िता को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए तथा समाज कल्याण अधिकारी को बच्ची को अनुमन्य आर्थिक सहायता की प्रक्रिया पूरी कर कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पीड़िता के परिवार को बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से पीड़ित बालिका और उसकी बहन की समुचित शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि बच्ची का भविष्य सुरक्षित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दौरान जाम की समस्या को नियंत्रित करने को लेकर हुई अधिकारियों एवं कर्मचारियो की तैनाती

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नैनीताल में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और पर्यटकों के लिए नैनीताल पूर्ण रूप से सुरक्षित है। शहर का माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page