लॉकडाउन के दौरान सीएम हेल्पलाइन 1905 जनता के लिए बनी मददगार- अल्मोड़ा जिले के कैलाश गिरी गोस्वामी के लिए सीएम हेल्पलाइन बनी वरदान
देहरादून ( nainilive.com )- पिछले 23 मार्च से मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लाकडाउन के दौरान और कोरोना राहत से सबंधित समस्याओं और जानकारी से सबंधित काल को सुना जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आई.टी. सलाहकार रविंद्र दत्त ने बताया की अधिकतम समस्याओं का समाधान 24 घंटे के भीतर ही करवाया जा रहा है, इसके लिए सबंधित अधिकारी को आउटबांड काल करके समस्या का समाधान करने के लिए भी तुरंत सूचित किया जा रहा है और समाधान के लिए फोलोअप भी किया जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान काफी शिकायतों का समाधान सीएम हेल्पलाइन द्वारा किया जा रहा है , ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के कैलाश गोस्वामी का भी रहा , कोरोना की इस वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से अधिकतर सेवाएँ प्रभावित हैं ऐसे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 सभी प्रदेश वासियों के लिए वरदान के जैसे साबित हो रही है ऐसा कहना है अल्मोड़ा जिले के कनाई चौखाटिया गांव निवासी कैलाश गिरी गोस्वामी का जिनके बेटे का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चल रहा है जो कि गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं जिनकी जीवन रक्षक दवाईयां समाप्त हो गयी थी और स्थानीय मेडिकल की दुकानों पर वह उपलब्ध नहीं थी। कैलाश जी ने किसी के माध्यम से दिल्ली से दवाईयाँ डाकघर के माध्यम से मंगवाई किन्तु लॉकडाउन के चलते दवाईयाँ पंहुच नहीं पायी डाकघर से मालूम किया तो जानकारी मिली कि पार्सल काफी दिनों से मुरादाबाद डिपो में रुका हुआ है फिर कैलाश ने मुख्यमत्री हेल्पलाइन 1905 पर सम्पर्क किया तथा अपनी समस्या बताई जिसको हेल्पलाइन प्रबंधन द्वारा गम्भीरता से लिया गया एवं तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया गया जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा डाक विभाग से सम्पर्क किया गया और अगले ही दिन दवाईयाँ विशेष वाहन से मुरादाबाद से हल्द्वानी, काठगोदाम, अल्मोड़ा होते हुए उनके घर तक पंहुचा दी गयी जिस पर कैलाश गिरी ने मुख्यमंत्री एवं सभी कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया जिन्होंने इस विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्र में इतनी विषम परिस्थितियों में मदद पंहुचायी और कहा कि सरकार जनता के लिए अच्छा काम कर रही है और कैलाश गिरी इसका जीता जागता उदाहरण हैं। कैलाश गिरी ने जीवन रक्षक दवाईयां उनके घर तक पंहुचाने के लिए मुख्यमत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.