यूपी में बरपा Dengue का कहर, CM योगी ने स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाने के जारी किए निर्देश
UP न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना ने अपना जमकर कहर बरपाया। वही अब एक और बीमारी ने लोगों को सकंट में डाल दिया है, वो और कोई नहीं बल्कि डेंगू है। जी हां बारिश के कारण लोगों को एक तरफ भीषण गर्मी से राहत मिल रहा है, तो वही दिन-प्रतिदिन प्रदेश में डेंगू का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि आए दिन दर्जनों की संख्या में लोग इससे ग्रस्त होते हुए नजर आ रहे है। जबकि कई की मौत भी हो चुकी है। चाहे हो वाराणसी या हो राजधानी लखनऊ हर जगह डेंगू अब अपना सितम बरपाने में लगा है।
आपको बता दे कि डेंगू के मद्देनजर यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। बारिश के बीच यूपी के कई जिलों से डेंगू संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को खास निर्देश जारी किए हैं।शुक्रवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेज बारिश के बाद राज्य के कई जिलों में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी है। उन्होंने यूपी के स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के अफसरों को डेंगू से लड़ने के लिए तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही लोगों को कैंप लगाकर स्वाच्छता और शुद्ध पेय जल के प्रति जागरूक करने के आदेश भी दिए है। इसके साथ ही ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप भी लगाया जा रहा है। ताकि मरीजों को समय रहते उचित इलाज मिल सके।